प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट की तैयारी का एनएफ रेलवे के एजीएम और डीआरएम ने लिया जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार कल पूर्णिया के शीशाबाड़ी में कार्यक्रम है।जहां से पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के साथ ही सीमांचल को रेलवे के क्षेत्र में कई बड़ी सौगात भेंट करेंगे।प्रधानमंत्री अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,दक्षिण भारत को जोडने वाली जोगबनी इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,न्यू जलपाईगुड़ी से अररिया होते हुए नरकटियागंज तक जाने वाली ट्रेनों की सौगात भेंट करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।अररिया समेत फारबिसगंज और जोगबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया आगमन के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।इसको लेकर अररिया,फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर रेलवे के द्वारा लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाएगी।प्रधानमंत्री फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तो जोगबनी स्टेशन से इरोड जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था इन रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से की गई है।बड़े पंडाल बनाए गए हैं,जहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा।
रेलवे की ओर लाइव प्रसारण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा,कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा अधिकारियों के साथ स्पेशल इंस्पेक्टिंग ट्रेन से अररिया,फारबिसगंज और जोगबनी पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया।मौके पर एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मौके पर एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा, डीआरएम किरेंद्र नारहा के साथ पीसीएमई अजय नंदन, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीपीटीएम अतुल राणे, सीनियर डीसीएम ए.के.सिंह, सीनियर डीओएम अजितेश राय, सीनियर डीएसओ अमित सिंह, सीनियर डीईएन सुजय साहा, सीनियर डीएमई आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे।