पूर्णिया एयरपोर्ट का 17 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीमांचल को मिलेगा नई उड़ान का तोहफा


न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया

पूर्णिया एयरपोर्ट का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। लंबे समय से लंबित यह प्रोजेक्ट न केवल सीमांचल क्षेत्र के लिए ज़रूरी माना जा रहा है, बल्कि इसके शुरू होने से यहां के विकास को भी रफ़्तार मिलने की उम्मीद है।

हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उच्चस्तरीय बैठक कर रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। शुरुआती चरण में यहां छोटे विमानों की उड़ान शुरू करने की योजना है। संभव है कि पहली वाणिज्यिक उड़ान इंडिगो की हो, जो पूर्णिया से दिल्ली के लिए सेवा शुरू करेगी।

संचालन से पहले कर्मचारियों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी जारी है। भविष्य में अन्य महानगरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है। गौरतलब है कि यह एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अधीन है और पूर्वी भारत के सबसे लंबे रनवे में से एक है। लगभग 3,353 मीटर (11,000 फीट) लंबा और 150 फीट चौड़ा यह रनवे बड़े विमानों के संचालन के लिए भी उपयुक्त है।