प्रधानमंत्री की सभा में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे शिरकत, हुई बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में सीमांचल को सौगात देने आयेंगे।जिसको लेकर भाजपा समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है।इसी कड़ी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को बैठक कर सैकड़ों की संख्या में सोमवार को प्रधानमंत्री की सभा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट चालू होने के साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,जोगबनी से दक्षिण भारत इरोड के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,न्यू जलपाईगुड़ी से अररिया होते हुए नरकटियागंज ट्रेन के साथ अन्य ट्रेनों और योजनाओं की सौगात मिलने की जानकारी दी गई।
मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के जैसा प्रथम प्रधानमंत्री मिला है,जिसके कारण भारत का नाम पूरे दुनिया में गर्व के साथ लिया जा रहा है lश्री सोनी ने कहा सारे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाणी को सुनने के लिए बजरंग दल का टीम अररिया के सभी क्षेत्रों से पूर्णिया प्रस्थान करेगी।
मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के अलावा संजीव रजक, यशवंत शर्मा, विकास श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, राहुल स्वर्णकार, पवन भगत, संजय रजक, सोनू सोनी, दीप कुमार, दीपक झा, अभिषेक सिंह, तेजस्वी ठाकुर, सुनील यादव, चंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।