पीरपैंती, भागलपुर
रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग स्थित प्लेटफार्म संख्या 2 पर बना टिकट काउंटर अकसर बंद रहता है। जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन को प्रतिदिन हजारों की क्षति होती है,टिकट काउंटर बंद होने के कारण टिकट के लिए मुख्य टिकट काउंटर पर जाने के लिए पटरी होकर जाते है या फिर बगैर टिकट के ही यात्रा कर लेते है।
पैदल पुल भी काफी दूर है, जिससे लोग पैदल पुल का सहारा नहीं लेते है। पीरपैंती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 होकर शेरमारी, मंजरोही,कीर्तनिया, श्री नगर,जगदीशपुर, नौवाटोला, प्यालापुर,रोशनपुर, बाराहाट सहित दर्जनों गांव के लोग ट्रेन की सफर करने आते हैं। लोग तो चाहते हैं कि टिकट लेकर सफर करे। लेकिन काउंटर बंद होने के कारण टिकट नहीं ले पाते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग ट्रैफिक के कारण जल्दी में स्टेशन आते हैं, सोचते है कि टिकट ले लेते हैं। लेकिन टिकट काउंटर ही बंद रहता है, पैदल पुल भी काफी दूर है। घूमकर जाते जाते ट्रेन ही छूट जाती है। बगैर टिकट के चलते है तो जुर्माना झेलना पड़ता है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी हो जाती है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में इतनी बड़ी आबादी रहती है, तो वहां टिकट काउंटर चालू न होना, प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने रेल मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अविलंब टिकट काउंटर को चालू किया जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।