न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ वीरपुर
वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के बसंतपुर, हृदय नगर, भीमनगर, भगवानपुर, रतनपुर, लालमन पट्टी, बसवन्ना पट्टी, करजाइन, गौसपुर, परमानंदपुर, बौराहा, हरिरहा, मोतीपुर, फिंगलाश, सिमराही बाजार, राघोपुर, गणपतगंज, हुलास, राधानगर आदि गांव में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक संपन्न हो गया। सभी मंदिरों से माता दुर्गा माता की प्रतिमा को विसर्जन करते हुए विभिन्न नदियों एवं नहरो में जल प्रवाह कर मां देवी दुर्गा माता को आश्रु पूर्ण भक्तों ने विदा किया। गौसपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सवेरे 7 बजे एवं रतनपुर पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से सभी भक्तों ने प्रतिमा को विसर्जन करते हुए ढोल नगाड़े घड़ी घंट शंखत ध्वनि एवं सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा भेंगा धार एवं राजपुर शाखा नहर, मधेपुरा उप शाखा नगर, गम्हरिया उप शाखा नहर एवं सहरसा उप शाखा नहरो में मां देवी की प्रतिमा को जल प्रवाहित किया गया तथा मंदिर में आकर प्रसाद ग्रहण कर सभी लोग अपने-अपने घर गए। इस मौके पर वीरपुर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित वीरपुर के डीएसपी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ नीरज कुमार के साथ-साथ वीरपुर अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मां भगवती को जल प्रवाहित किया जाए। पूरे अनुमंडल में कहीं से भी अप्रिय घटना घटने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।