न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में की गई। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों के द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त को चेहल्लुम है एवं चेहल्लुम के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत कहीं भी कोई बड़ा या विशेष आयोजन नहीं होता है एवं जो कुछ भी आयोजन होते हैं वह ग्रामीण स्तर पर ही होते हैं एवं उसमें विधि व्यवस्था के समस्या की कोई बात नहीं होती है।
लोगों के द्वारा आपसी समन्वयी से स्थानीय स्तर पर ही चेहल्लुम सामान्य ढंग से मना लिया जाता है। उपस्थित सदस्यों के द्वारा बताया गया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाना है एवं इस पर्व को सुपौल के लोग बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हैं। जन्माष्टमी का पर्व सुपौल में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। सदस्यों के द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी मुख्य रूप से करणपुर, बसबिट्टी, रामदत्तपट्टी, किशनपुर, सरायगढ़, पिपरा एवं अन्य जगहों पर बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है एवं समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें सहयोग करते हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मेला का आयोजन होता है।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जहां कहीं भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की संभावना है वहां पर सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने तरफ से मेला में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें साथ ही अपने स्तर से वॉलिंटियर्स की भी प्रतिनियुक्ति करें ताकि किसी भी घटना की तुरंत जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों से को निर्देश दिया गया कि जन्माष्टमी के संभावित जगहों एवं मेला के संभावित जगहों का स्थल निरीक्षण कर लें एवं जहां कहीं भी आवश्यकता हो दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु ससमय सूचित कर दें। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे स्वयं भी गतिमान रहे ताकि किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना प्राप्त हो एवं तुरंत उसे पर आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।