इशाकचक में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर इशाकचक के थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहार की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने साफ-सफाई, बिजली के तारों की मरम्मत और सड़क की स्थिति सुधारने जैसे मुद्दों पर जोर दिया।
बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि दुर्गा पूजा विसर्जन और शोभा यात्रा शांति और सद्भाव के माहौल में संपन्न कराई जाएगी।
इस अवसर पर दुर्गा पूजा महासमिति की रूपसा, जिला शांति समिति के सदस्य, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम एवं सहसंयोजक मिंटू कलाकार, जीनी हमीदी, रामेश्वर मंडल, दुर्गा पूजा समिति के आनंद कुमार, संतोष, राहुल, सैयद जा उल हक, मोहम्मद काबुल तथा इशाकचक के पुलिस अधिकारी और शांति समिति के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।