पावापुरी कांड: ‘नरसंहार पर चुप्पी साधे हैं नीतीश’, पप्पू यादव ने उठाए तीखे सवाल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी में एक परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि “सरकारी नरसंहार” करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार देर शाम पप्पू यादव ने घटना स्थल अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बरहोग गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
बोले, संवेदनहीन है सरकार
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “पावापुरी में यह नरसंहार है, लेकिन सरकार इसे आत्महत्या बताकर जिम्मेदारी से बच रही है। नीतीश कुमार के पास इस परिवार का हाल जानने की फुर्सत नहीं है। यह सरकार संवेदनहीनता और लापरवाही की पराकाष्ठा पर पहुंच गई है।” सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर मृतक परिवार के इकलौते बचे सदस्य सत्यम कुमार और उनके परिजनों को 10 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये का चेक दिया। उन्होंने सत्यम की पूरी शिक्षा और परवरिश की जिम्मेदारी भी लेने की घोषणा की।
गौरतलब है कि पावापुरी थाना क्षेत्र के इस परिवार ने कथित तौर पर 2 लाख रुपये के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है, और अब पप्पू यादव के आरोपों ने इसे राज्य की राजनीति के केंद्र में ला दिया है। विपक्ष इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।