न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
गंगा स्नान से लौट रहे थे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के मलामा गांव के कुछ लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे। सुबह स्नान कर लौटते समय दनियावां के पास शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।