न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव के नाम को लेकर वोटर लिस्ट में कटौती की अफवाहों पर पटना के जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में पूर्ण रूप से मौजूद है और उनके EPIC नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हट गया है, जिससे राजनीतिक और मीडिया में चर्चा छिड़ गई। लेकिन पटना डीएम ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि तेजस्वी यादव जिस बूथ पर पहले वोट डालते थे, उनका नाम उसी बूथ पर अभी भी दर्ज है। डीएम ने कहा, “यह जानकारी सार्वजनिक है और कोई भी मतदाता आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकता है। किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।”
तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में है, पटना DM ने अफवाहों को पूरी तरह खारिज किया
