न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
शनिवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तहत डंडखोरा प्रखंड के भमरैली में प्रस्तावित कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। भीड़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव सहित कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेता को देखने की उत्सुकता थी।
हालांकि खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते काफिला भमरैली में केवल हाथ हिलाकर अभिवादन करने के बाद निकल गया। इससे उपस्थित लोगों में निराशा का माहौल बन गया।
इस दौरान पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोगों की निराशा को देखते हुए अपनी गाड़ी रोककर उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और राहुल गांधी की असुविधा की जानकारी दी।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज विश्वास ने बताया कि भमरैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला रुकना और मखाना फोड़ी का निरीक्षण करना प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से यह कार्यक्रम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नेता ने भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
वहीं, राजद प्रखंड अध्यक्ष करण कुमार ने इस पर नाराजगी जताते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उनके प्रखंड की जनता, जिसमें महिलाएं, पुरुष, युवा, आदिवासी और दलित शामिल थे, तीन घंटे से सड़कों पर झंडा लेकर खड़े थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने से जनता का उत्साह और उम्मीद टूट गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता का सम्मान सर्वोपरि है, इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष, डंडखोरा का पद छोड़ने का ऐलान किया।
