बरारी घाट पर भगदड़: स्नान के दौरान गंगा से निकला विशाल कोबरा, जान बचाकर भागे श्रद्धालु

  • बरारी घाट पर गंगा स्नान में अफरा-तफरी: चंद्रग्रहण के बाद घाट पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

शहर का बरारी सीढ़ी घाट सोमवार को आस्था और दहशत दोनों का गवाह बना। जहां एक ओर श्रद्धालु गंगा स्नान कर चंद्रग्रहण का नज़ारा देख रहे थे, वहीं दूसरी ओर सीढ़ी घाट पर अचानक गंगा से निकले विशाल कोबरा सांप ने भगदड़ मचा दी।
स्नान कर रहे श्रद्धालु दहशत में घाट छोड़ भागने लगे। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस व रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर पहुंचना पड़ा। प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यूअर और वन्यजीव विशेषज्ञों ने घंटों की मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया।


सौभाग्य से किसी श्रद्धालु को चोट नहीं पहुंची और सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचती, तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
बरारी घाट पर गंगा स्नान के इस अनोखे दिन ने श्रद्धालुओं को एक तरफ धार्मिक आस्था का अनुभव कराया, तो दूसरी ओर अचानक हुई इस घटना ने उन्हें कंपा कर रख दिया।