पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुख गौतम कुमार पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया इस दौरान उन्होंने वीडियो गोपालकृष्णन को आवेदन देकर और विश्वास प्रस्ताव लगाया है बता दे की सात की संख्या में पंचायत समिति सदस्यों ने वीडियो को एक पत्र दिया है जिसमें प्रमुख गौतम कुमार पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि उप प्रमुख गौतम कुमार के द्वारा किसी भी पंचायत समिति सदस्य के साथ सही वर्ताव नहीं करना एवं अड़ियल रवैया अपनाना/किसी समिति को किसी कार्य में सहयोग नहीं करना/हमेशा प्रखण्ड कार्यालय से अनुपस्थित रहना बेवजह प्रखण्ड में आकर विकाश कार्य अवरुद्ध करना सभी निम्नलिखित पंचायत समिति के सदस्य गण बहुमत के आधार पर बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के अध्याय 4 की धारा 44 उपधारा 3 के आलोक में पंचायत समिति के विशेष बैठक बुलाने की माँग करते है। हम सभी पंचायत समिति सदस्य का विश्वास उप प्रमुख के प्रति नहीं रहा ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा विश्वास लगाने के लिए पत्र दिया गया है जिसे भारी पदाधिकारी को भेज दिया गया है तिथि निर्धारित कर बैठक बुलाई जाएगी।