मुंगेर में ताजिया जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, प्रशासन मौन


न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
मुंगेर में दो दिनों से चल रहा चेहल्लुम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न थाना क्षेत्र से 100 से अधिक ताजिया जुलूस और विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई। जबकि ताजिया जुलूस के दौरान अखाड़ा दल के सदस्यों द्वारा हैरत अंग्रेज की करतब दिखाया गया। जबकि शनिवार की सुबह ताजिया जुलूस का समापन कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला स्थित ईदगाह में हुआ। इस दौरान विसर्जन कमेटी की ओर से पहला दूसरा और तीसरा स्थान पर आने वाले कमेटी सदस्यों को मोमेंटो एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

इधर ताजिया जुलूस के दौरान जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में ताजिया जुलूस में मौजूद कुछ युवकों के द्वारा फिलिस्तीन झंडा सरे आम लहराया गया जिसका वीडियो भी सामने आया है। जबकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराने पर लोगों में विभिन्न तरह की चर्चाएं तेज हो गई है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र और पूर्व सराय थाना क्षेत्र के बीच जिला मुख्यालय में मुर्गियाचक और गांधी चौक के बीच यह फिलिस्तीनी झंडा को लहराया गया है। जबकि इस तरह की करतूत करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना उसे वक्त हुई जब शहर भ्रमण के लिए ताजिया जुलूस निकल रहे थे और इस दौरान लोग डीजे की धुन पर अखाड़ा मिलते हुए चल रहे थे तभी सरे आम मुख्य बाजार में भीड़ के बीच कुछ युवकों के द्वारा फिलिस्तीन झंडा को सरे आम लहराया गया।

बताया जाता है की भीड़ में से कुछ लोगों के द्वारा जब इसका वीडियो बनाया जा रहा था तभी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को वीडियो बनाने से रोक रहे थे लेकिन इस तरह की हरकत करने वाले युवक को नहीं रोका गया और ना ही झंडा को जब्त की गई। जबकि उसे जगह पर प्रशासनिक अधिकारी के अलावे 100 से अधिक पुलिस जवान मौजूद थे इसके बावजूद भी पुलिस अपने लापरवाही को दर्शाते हुए ना तो युवक को हिरासत में लिया गया और ना ही झंडा को अपने कब्जे में लिया गया है।

वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों नाराजगी जाहिर करते हुए कहां की यह प्रशासन की लापरवाही है ऐसे लोगों पर पुलिस जल्द कार्रवाई करें। जबकि फोन पर इस मामले को लेकर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की हरकत बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर मुंगेर के डीएम और सपा से बातचीत की जाएगी और जो भी इस तरह के हरकत करने वाले लोग हैं उसे जल्द से जल्द पहचान कर पुलिस कार्रवाई करें। हालांकि इस मामले को लेकर डीएम और सपा से भी बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।