सिगरेट उधार नहीं देने पर पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सुपौल में अपराधियों ने एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक पर शुक्रवार की शाम की है।एक पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया है। मृतक की पहचान बैरो निवासी स्व. किशोर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मुखिया उर्फ साजन के रुप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बचपन में ही नीरज के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद वह बैरो पंचायत के वार्ड 12 स्थित अपने ननिहाल में रहता था। उसके दो छोटी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। 10 सालों से वह बैरो चौक पर पान की दुकान करता था।
शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसी वक्त बदमाशों ने दुकान पर पहुंचा और नीरज से उधार में सिगरेट की मांग की। दुकानदार नीरज ने उधार देने से इनकार कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके सीने में दो गालियां मार दी। बाद में नीरज को ई-रिक्शा के माध्यम से कुछ ग्रामीण सदर अस्पताल के लिए लेकर निकले। लेकिन, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने पान दुकानदार के गोली से घायल होने की सूचना पुलिस को दी मौके पर सदर पुलिस सदर अस्पताल सुपौल पहुंची। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के वरीय अधिकारी घटना की सूचना पर जांच के लिए निकल गए हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बैरो चौक पर नवह्टा-सुखपुर रोड को जाम कर दिया है। जबकि घटना के बाद मृतक नीरज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां गंगिया देवी, नाना धोराय मुखिया सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान नीरज की नानी का रो रो कर बुरा हाल है । वह अपने नाती के लिए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही थी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है।