ओवैसी की सीमांचल में दूसरी सभा, बहादुरगंज में 5 अक्टूबर को जनसभा होगी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी 5 अक्टूबर को बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज में सुबह 11 बजे बहादुरगंज कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उनकी एक महीने में सीमांचल की दूसरी यात्रा है, जिससे क्षेत्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। ओवैसी इस जनसभा के जरिए आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा पेश करेंगे और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद करेंगे।

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और फेसबुक पर इस जनसभा की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “इंशाअल्लाह! कल 5 अक्टूबर को बिहार में रहूंगा और सुबह 11 बजे बहादुरगंज कॉलेज चौक में विशाल जनसभा को संबोधित करूंगा। सीमांचल के मेरे भाइयों और बहनों से गुजारिश है कि इस ऐतिहासिक जनसभा में जरूर शामिल हों और AIMIM का साथ दें।”

सीमांचल, जहां मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा है, में AIMIM ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी पैठ मजबूत की है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं, जिसके बाद से इस क्षेत्र में उसकी सक्रियता बढ़ी है। बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने बताया कि यह जनसभा आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग इस सभा को लेकर उत्साहित हैं और ओवैसी से शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर बात करने की उम्मीद है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ओवैसी इस दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे, ताकि आगामी चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। यह जनसभा AIMIM की सीमांचल में मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।