न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जनसुराज पार्टी के जिला सचिव अमर्त्य बंधुल ने आगामी राजनीतिक संभावनाओं को लेकर सोमवार को भागलपुर स्थित पाइन विला कैफ़े में आयोजित “बिहार बदलाव सभा” के ज़रिए अपनी दावेदारी को मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्यमियों और विभिन्न समुदायों के 200 से अधिक लोगों ने एकमत होकर अमर्त्य के निर्णय का समर्थन किया।
सभा की अध्यक्षता जनसुराज पार्टी की राज्य कोर कमिटी सदस्य नीलिमा झा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और कवि राजकुमार द्वारा स्वागत गीत से हुई। अमर्त्य ने अपने संबोधन में भागलपुर से शुरू हुई अपनी शैक्षणिक यात्रा, डेलॉइट जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यानुभव और फिर शहर लौटकर जनसुराज आंदोलन से जुड़ने की यात्रा साझा की।
उन्होंने कहा, “जनसुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो लोगों की उम्मीदों और ज़मीनी सवालों को लेकर खड़ा है। आज आप सबके बीच वादा करता हूँ कि मैं आपके हक़ की लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहूंगा।”
सभा में मौजूद भागलपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने अमर्त्य के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा, “अगर जनसुराज अमर्त्य जैसे पढ़े-लिखे और ईमानदार युवाओं को मौका दे रही है, तो इस बार बदलाव अवश्य दिखेगा।”
ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल, अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, एवं सदस्य राजीव प्रदीप, अजय कनोडिया ने भी एक स्वर में अमर्त्य के नेतृत्व पर भरोसा जताया।
तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र ने शिक्षा सुधारों को लेकर गंभीर संवाद की आवश्यकता जताई और कहा, “शिक्षित नेतृत्व ही शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला सकता है। अमर्त्य में वह दृष्टि है।”
कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद साह ने उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “अपने राजनीतिक अनुभव में मैंने इतनी स्पष्ट विचारधारा और उद्देश्य वाली पार्टी नहीं देखी।”
सभा में जनसुराज के युवा नेता आदित्य झा, इंतेसार आलम, राजेश शुक्ला, अभिषेक मंडल, शुभम, चंदन, आशीष मणि, खुशबू, देवज्योति मुखर्जी, अनुज सिंह समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों में रंगकर्मी दीपू, RTI एक्टिविस्ट अजीत सिंह, मंजूषा कलाकार मनोज पंडित, अंगिका कवि राजकुमार, राढी बांधव समिति के दिलीप घोष, शाह मार्केट के अहमद हुसैन, शिव शंकर सिंह पारिजात, शिरोमणि समेत दर्जनों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।