- सूचना मिलने पर पूजा कमेटी पर होगी एफआईआर
- डीजे बजाने पर रहेगी रोक
- पूजा पंडाल में रात में भी रहेंगे मेला कमेटी के सदस्य
- पूजा पंडाल में रहेगा सीसीटीवी कैमरे से लैस
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कंही भी ऑकेस्ट्रा हुआ तो पूजा कमेटी के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। कोई भी सूचना हो तो जिला कंट्रोल रूम को दें। दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने कहा कि पूजा कमेटी के सदस्य पूजा पंडाल में रात में भी रहेंगे। डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी राजनीतिक सूचना पूजा पंडाल से नहीं दी जाएगी। जुलूस में हथियार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी।
मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि शहर की साफ सफाई के साथ रौशनी का भी प्रबंध नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा। सोशल मीडिया एवं बाईकर्स पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।बैठक को नागेंद्र नारायण ठाकुर, अमर कुमार चौधरी, प्रो निखिलेश सिंह, रामचन्द्र यादव, शंभू चौधरी, मो खुर्शीद आलम, अजय कुमार अजनवी मो जियाउर रहमान , धर्मेंद्र सिंह मो वलीउल्लाह बैद्य नाथ भगत अभिषेक पंसारी राम कुमार राय जावेद जय नारायण यादव रामचंद्र यादव , मकसूद आलम, पूर्व मुखिया नईमुद्दीन सहित अन्य सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में डीडीसी सारा अशरफ एडीएम सच्चिदानंद सुमन जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन सिविल सर्जन एसडीएम इंद्रवीर कुमार एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार कर्ण थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।