ऑपरेशन मुस्कान के तहत 200 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के सभी थाना के अपर थानाध्यक्षों और तकनीकी अनुसंधान टीम की मदद से गुम हुए मोबाइल फोनों को खोजने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।

जाँच और अनुसंधान के बाद टीम ने बुधवार को 200 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आँकी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 7 बार मोबाइल वितरण किया जा चुका है, जिसमें कुल 1000 मोबाइल उनके धारकों को लौटाए गए थे। इस प्रकार अब तक इस अभियान के जरिए कुल 1200 मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जाती है।

मोबाइल बरामदगी की यह कार्रवाई केवल कटिहार ही नहीं, बल्कि पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, अररिया, मधेपुरा सहित अन्य जिलों और राज्यों से भी की गई है।

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर गजब की चमक और मुस्कान देखने को मिली।