ऑपरेशन मुस्कान: भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, 30 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल किए वापस

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज गुमशुदगी और चोरी की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर 126 लोगों के मोबाइल बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मंगलवार को इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा। पुलिस के अनुसार, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है।

मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके पर सिटी एसपी ने कहा—”भागलपुर पुलिस की प्राथमिकता है कि चोरी और गुमशुदा सामान को जल्द-से-जल्द उनके मालिकों तक पहुंचाया जाए। इससे न केवल लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसा भी मजबूत होगा।”

लोगों ने भागलपुर पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि यह कदम जनता और पुलिस के बीच आपसी विश्वास को और गहरा करता है।