न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट,मारवाड़ी युवा मंच एवं यूथ क्लब के संयुक्त ततवावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के अग्रसेन भवन में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी सेवा समिति,मिड टाउन शाखा,श्री शिव सेवा समिति,बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। वहीं रक्तदान शिविर का उद्घाटन आई.डी.ए. एवं आई.एम.ए. के डॉक्टर्स ने रिबन काटकर किया।शिविर में युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। 20 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दिया। इस रक्तदान शिविर का लक्ष्य 51 यूनिट रक्त संग्रह का रखा गया था। जबकि अत्यधिक उत्साह एवं जनसहभागिता के कारण 88 यूनिट रक्तदान के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।

कई नियमित रक्तदाता शिविर के समापन के बाद पहुँचे, जिनका रक्तदान नहीं हो सका।ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्षडॉ. जैनेन्द्र नाहर ने कहा कि यह शिविर मानवता की सेवा के प्रति हमारे संकल्प का प्रतीक है। हम हर रक्तदाता के आभारी हैं।श्री नवीन गोयनका (अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच) ने कहा कि “युवा समाज की ताक़त हैं, और जब वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जुड़ते हैं तो समाज को नई दिशा मिलती है।श्री राहुल शर्मा (अध्यक्ष,श्री शिव सेवा समिति):ने कहा समाज में सेवा भाव सबसे बड़ी पूँजी है, और रक्तदान सबसे बड़ा दान है।श्री थांनमल कोठारी (अध्यक्ष, मारवाड़ी सेवा समिति):ने कहा किमारवाड़ी समाज हमेशा से सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा।श्रीमती अनीता कोठारी (अध्यक्ष, मिड टाउन शाखा): ने कहा कि”महिलाओं की बढ़ती भागीदारी इस शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश है।”श्री मनीष सिंह (अध्यक्ष, यूथ क्लब):ने कहा हमारे युवा हर अच्छे काम में आगे हैं। आज का यह शिविर इसका जीवंत उदाहरण है। वहीं ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में कई सारे रक्तवीर पहली बार ब्लड डोनेशन कर रहे है और समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।वहीं ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर ने सभी सहयोगी संस्थाओं तथा आई.डी.ए. एवं आई.एम.ए. के सभी डॉक्टरों के सहयोग और योगदान के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।यह रक्तदान शिविर स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवा और मानवता के प्रति एक सराहनीय पहल साबित हुआ।सरहद पे शहीद हुए सैनिकों को समर्पित ये रक्तदान शिविर (मेरा लहू देश के नाम) देश प्रेम की अनूठी मिसाल कायम करता है।वहीं डोनेशन कैम्प के संचालन में सचिन जगनानी,चंदन फोगला, कृष्णा बंका,प्रशांत खडेलिया,सुजीत बजाज,अनुराग सुल्तानिया,अजय गोयनका,उज्ज्वल तुलस्यान,सुनील खंडेलिया,डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ एसके पंसारी,डॉ अमित आनंद,डॉ नरेंद्र,डॉ ऋतुराज,डॉ मनीष,पटना के डॉ राकेश रंजन,अशोक कुमार,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू,कोषाध्यक्ष मृगांक शर्मा,अंकेक्षक रोशन तुलस्यान,सह सचिव साकेत जालान,अमित बजाज,विशाल गोयल,राहुल सुल्तानिया, विनीत फोगला,रोहित चमरिया,विकास कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।