प्रेक्षक ने डिस्पैच, काउंटिंग सेंटर और स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर, स्ट्रॉन्ग रूम तथा काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सावन कुमार , पुलिस अधीक्षक,सरथ आर एस , अपर समाहर्ता, सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, इंद्रवीर कुमार, जिला विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, विकास कुमार कर्ण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध एवं शुचितापूर्वक संपादित करने हेतु आवश्यक दिशा–निदेश प्रदान किए गए।
प्रेक्षक ने मतदान सामग्री के सुरक्षित संधारण, आगंतुकों की अभिगम नियंत्रण व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तथा काउंटिंग स्थल पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं आयोग के निर्देशानुसार सुचारू रूप से संपादित हों।