जिस काॅलोनी में रहते हैं बाइपास थानेदार, वहीं चल रहा था अश्लील डांस रैकेट

  • वास्तु विहार कॉलोनी में अश्लील नंगा डांस रैकेट का भंडाफोड़: 2 युवक-2 युवतियां पकड़ी, 6 फरार


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बाईपास थाना क्षेत्र की वास्तु विहार फेज 1 कॉलोनी रविवार रात एक सनसनीखेज और गंभीर मामले का केंद्र बन गई। कॉलोनी के एक फ्लैट में अवैध नग्न डांस का भंडाफोड़ हुआ। झारखंड के साहेबगंज से लाई गई दो युवतियों से आठ युवकों द्वारा नग्न डांस कराया जा रहा था।
रात करीब 10 बजे कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने तेज आवाज और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट के अंदर दो युवतियां नग्न अवस्था में डांस करती पाई गईं, जबकि आठ युवक वहां मौजूद थे।
पुलिस को देखते ही छह युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन दो युवक और दो युवतियां पकड़े गए। इनमें
सपना, पिता किशोरी साईं, घर साहेबगंज झारखंड
जूली, पिता उपेंद्र मिश्रा, पति सुजीत मिश्रा, घर साहेबगंज झारखंड, अमन, पिता अनिल ठाकुर, घर कुटुमगंज, भागलपुर सुशांत, पिता साहेब सिंह, घर सिकंदरपुर, भागलपुर शामिल हैं।

जानकारी मिली है कि इस रैकेट में दीपक नाम का लड़का दलाल की भूमिका निभा रहा था।
फरार आरोपियों में आसिफ, विकाश, शिवा
और अन्य आधा दर्जन लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। छापेमारी के दौरान फ्लैट से अवैध विदेशी शराब की खाली बोतलें, कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा खुद इसी कॉलोनी में किराए पर रहते हैं, फिर भी उन्हें इस घटना की जानकारी क्यों नहीं हुई? पुलिस की देर से कार्रवाई और थाना अध्यक्ष की निष्क्रियता पर स्थानीय लोग भड़क उठे हैं। पूरे मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।