एनटीपीसी की चुप्पी से अटका तिलकामांझी उद्यान का विकास, टीएमबीयू को अब तक नहीं मिली सहयोग राशि

भागलपुर। टीएमबीयू में अगस्त में राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। मालूम हो की टीएमबीयू प्रशासनिक भवन परिसर में जन सहयोग से स्थापित हो रहे अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापना और तिलकामांझी उद्यान के निर्माण और सौंदर्यकरण में एनटीपीसी कहलगांव ने भी आर्थिक सहयोग करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक एनटीपीसी से किसी भी तरह का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है । जबकि इस मामले में कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे तीन बार एनटीपीसी को पत्र लिख कर अनुरोध कर चुके हैं। कई बार दूरभाष पर भी एनटीपीसी के अधिकारियों से बातचीत हुई है। जबकि अगस्त में महामहिम राष्ट्रपति का कार्यक्रम संभावित है। मंगलवार को भी कुलसचिव ने एनटीपीसी के अधिकारियों से दूरभाष और ईमेल के माध्यम से संपर्क किया।