धूमधाम से मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस समारोह

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार, 24 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. सी.पी. सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद सीनेट हॉल में आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. रामाशीष पूर्वे, कुलानुशासक प्रो. एस.डी. झा, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. अर्चना साह, वित्त पदाधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार एवं क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल सहित कई गणमान्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
एनएसएस की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर स्वागत भाषण सह प्रगति प्रतिवेदन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने प्रस्तुत किया। उन्होंने पीजी इकाई के गठन, आरडीसी एवं आईडीसी कैंप 2025 में भागीदारी, राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उपस्थिति तथा जमीनी स्तर पर समुदाय के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
समारोह में सभी 30 इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद बेस्ट वालंटियर अवार्ड प्रत्येक इकाई के चयनित स्वयंसेवकों को प्रदान किया गया। वहीं बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर अवार्ड में महिला वर्ग से डॉ. प्रीथा बसु (एसएम कॉलेज) और डॉ. उषा शर्मा (जीबी कॉलेज) तथा पुरुष वर्ग से डॉ. हिमांशु शेखर (एसएम कॉलेज) और डॉ. विजय कुमार (मारवाड़ी कॉलेज) को सम्मानित किया गया। एफिलिएटिड कॉलेज यूनिट श्रेणी में पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. शैलेश मिश्रा को अवार्ड दिया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सी.पी. सिंह ने रविंद्र भवन के उत्थान का आग्रह विश्वविद्यालय प्रशासन से किया और छात्रों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।
समापन सत्र में लगभग 20 इकाइयों की सांस्कृतिक टीमों ने नाट्य, नृत्य, गायन और वादन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने किया।