न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले की बरारी पुलिस ने कुख्यात ईनामी अपराधी संजीत यादव उर्फ फोटो यादव को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है।
बता दें कि 9 जनवरी को करीब 4ः30 बजे संध्या में थाना क्षेत्र अंतर्गत उचला चौक स्थित विजय कुमार के किराना दुकान के सामने धनंजय यादव साकिन-काढ़ागोला घाट को फोटो यादव उर्फ संजीत यादव द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिस संबंध में पीड़ीत की पत्नी नवीता देवी ने बरारी थाना को लिखित आवेदन दिया था। जिसके बाद बरारी थाना कांड संख्या-10/25, दिनांक-10.01.2025, धारा-109/3(5) बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया। उक्त कंाड में लगातार फरार चल रहे कुख्यात 25000 का इनामी अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव पिता-रामदेव यादव सा0-झिकटिया थाना-बरारी को स्थानीय पुलिस द्वारा दल बल के साथ छापेमारी कर 17 अगस्त 2025 को झिटकिया चौक बरारी से विधिवत गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध पुलिस विधिवत कार्रवाई कर रही है।