13 से 20 अक्टूबर तक अवकाश को छोड़कर लिया जाएगा नामांकन
एसडीएम और एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था और तैयारी का लिया जायजा
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सुपौल जिला में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए 13.10.2025 से 20.10.2025 तक नाम निर्देशन लिया जाएगा ।जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत यह कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाची पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय कक्ष में लिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल सदर शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा नामांकन के विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारी का जायजा लिया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामांकन के लिए निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर कक्ष के 100 मीटर के अंदर मात्र तीन गाड़ियों का प्रवेश की अनुमति होगी। अनुमंडल कार्यालय के आसपास तीन ड्रॉप गेट बनाए गए हैं जहां पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थी के साथ ज्यादा से ज्यादा कल 10 लोग अनुमंडल कार्यालय के परिसर में प्रवेश कर सकेंगे तथा नामांकन हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में अधिकतम मात्र पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन अवधि के दौरान नामांकन कक्ष के 100 मीटर के परिधि में धारा 163 लागू रहेगा। वाहनों के पार्किंग हेतु इनडोर स्टेडियम तथा गांधी मैदान को चिन्हित किया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु नाम निर्देशन पत्र की जांच के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम में जांच के उपरांत अभ्यर्थी नामांकन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नाम निर्देशन पत्र के साथ अपना नाम निर्देशन दे सकते हैं देंगे। नाम निर्देशन 11:00 सुबह से 3:00 तक लिया जाएगा।