अविश्वास प्रस्ताव में जीतीं नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की वोटिंग हुई। मतदान के दौरान एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह और बीडीओ गोपाल कृष्ण मौजूद रहे।

वोटिंग में गायत्री देवी को 8 वोट मिले, जबकि विरोधी पक्ष को 6 वोट हासिल हुए। नतीजतन, गायत्री देवी अपने पद पर बरकरार रहीं।

चुनाव परिणाम के बाद प्रखंड प्रमुख के पुत्र व पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने कहा, “यह लड़ाई विधायक गोपाल मंडल और मेरे बीच की है। इस विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलेगा, और अगर मिला भी तो हम उन्हें विधानसभा नहीं जाने देंगे।”

वहीं, विधायक गोपाल मंडल ने प्रतिक्रिया में कहा, “पंचायत चुनाव में विधायक का कोई काम नहीं होता। मंटू सिंह चोर है, उसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। जिस तरह का बयान उसने दिया है, उससे हमें मरवा भी सकता है, प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।”