नीतीश कुमार ने कहा, टीआरई 4 की परीक्षा जल्द लें, टीचर भर्ती में केवल बिहार की महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

बिहार में फिर से नए शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसमें महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को रिक्तियों की गणना का निर्देश दिया है। कहा है कि टीआरई 4 की परीक्षा जल्द कराएं। यह भी कहा गया है कि नियुक्ति में आरक्षण का लाभ केवल बिहार की रहने वाली महिलाओं को ही मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इस आशय की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तत्काल कर ली जाए। इस आधार पर नियुक्ति के लिए टीआरई 4 की परीक्षा शीघ्र करवाई जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्ति में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।
युवाओं को एक करोड़ नौकरियां और रोजगार
नीतीश कैबिनेट ने श्रम विभाग के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी, जिसके तहत अगले पांच वर्षों (2025-2030) में राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।