रात्रि प्रहरियों ने ऑनलाइन वेतन भुगतान और सुरक्षा किट की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
​बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ ईकाई कटिहार शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग रात्रि प्रहरियों के वेतन भुगतान के मामले में उदासीन और भ्रमित करने वाला रवैया अपना रहा है। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है और इस डिजिटल जमाने में भी रात्रिप्रहरियों को वेतन भुगतान चेक के माध्यम से होता है । जिसमे की काफी अनियमिताएं हैं। चेक भुगतान को लेकर रात्रि प्रहरियों को कभी विद्यालय के प्रधानाचार्य तो कभी अध्यक्ष के पास दौड़ना पड़ता है। साथ ही वेतन भुगतान के नाम पर उनसे नजराना लिया जाता है ,नजराना नहीं देने पर वेतन भुगतान में देरी होती है । जब सरकार किसी योजना की राशि डायरेक्ट लाभुक के खाते में भेजती है तो आखिर रात्रि प्रहरियों के वेतन खाते में क्यों नहीं दी जा रही है? उन्होंने कहा कि हम लोग रात मे अपनी नींद त्याग कर विद्यालय की सुरक्षा में लगे रहते हैं । लेकिन हमें एक सुरक्षा किट तक मुहैया नहीं कराया जाता है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके मांगों को वह सुने और जल्द से जल्द इसका निवारण करें। मौके पर अरुण कुमार मंडल ,नवीन कुमार ,राजेश कुमार मंडल ,मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।