कटिहार में एनआईए की छापेमारी, मचा हड़कंप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

देशभर में चल रही एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी अब कटिहार तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने सोमवार को अचानक दबिश दी है। आधिकारिक तौर पर अभी तक एजेंसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन गांव में हालात पूरी तरह गर्माए हुए हैं। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुखासन के रहने वाले इकबाल एवं रिजाबुल के घर पर एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रिजाबुल अभी भी किसी मामले मे जेल मे है और इकबाल को भी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था ।

फिलहाल इकबाल जेल से बाहर है। वही अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरा इलाका दहशत में है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एनआईए की इस छापेमारी के पीछे की असली वजह क्या है, इस पर सबकी निगाहे टिकी हैं।