भागलपुर। एसएम कॉलेज की नव नियुक्त प्राचार्या प्रो. निशा झा की अध्यक्षता में बुधवार को कॉलेज शिक्षकों की पहली बैठक आयोजित की गई। जीएफ हॉल में हुई इस बैठक में उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था में सुधार, नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करने और समग्र विकास के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत किया।
प्राचार्या ने सभी शिक्षकों को समय पर कक्षाएं लेने, छात्राओं की 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने तथा कॉलेज अवधि के दौरान परिसर में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। अनुपस्थिति की स्थिति में शो-कॉज व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
उन्होंने कहा कि एसएम कॉलेज एक प्रतिष्ठित महिला शिक्षण संस्थान है, जहाँ से निकलने वाली छात्राएँ देश-विदेश में नाम कमा रही हैं। इस विरासत को बनाए रखने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
कॉलेज में अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शोध, और नवाचार को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए उन्होंने शिक्षकों से उच्चस्तरीय रिसर्च जर्नल में प्रकाशन, किताबों के लेखन और विभागीय गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया।
राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार दिनकर को कॉलेज के मीडिया प्रभारी के रूप में अधिकृत किया गया। नैक मूल्यांकन के तहत आईक्यूएसी की बैठक जल्द बुलाए जाने और कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड दिलाने के प्रयासों को तेज करने की भी बात कही गई।
बैठक में शिक्षकों ने कई समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिनमें कैंटीन की स्थिति सुधारने, वॉशरूम व पेयजल व्यवस्था, परीक्षा भवन के उपयोग, बॉटनिकल गार्डन का विकास, लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण, और क्लास रूम व तकनीकी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे शामिल रहे।
इस बैठक में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित थे।