मंच के पदाधिकारियों ने एसपी से की मुलाकात, जनहित में दिए कई सुझाव

देवघर। नेताजी सुभाष जागृति मंच के पदाधिकारियों ने नए एसपी सौरभ से मुलाकात की और उन्हें जनहित में कई सुझाव दिए। एसपी ने सारे सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना और अग्रतर कार्रवाई का भरोसा दिया। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती एवं जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह नए एसपी का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत भी किया। केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती ने कहा कि नेताजी सुभाष जागृति मंच देवघर पुलिस और जिलावासियों के समन्वय और सहयोग लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेगा। इस दौरान मंच के दोनों पदाधिकारियों ने क्षेत्र की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनमुद्दों पर नए एसपी से चर्चा की। जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह सुरक्षा, सोशल पुलिसिंग और कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए लोगों से जुड़ने का सुझाव दिया, पुलिस और आम जनमानस के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा मिले। मंच की महिला अध्यक्ष ट्रीना दत्ता ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर देवघर पुलिस के साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया। पदाधिकारियों ने मंच के क्रिया-कलापों से एसपी को अवगत कराया। ध्रुव साह ने कहा कि नेताजी सुभाष जागृति मंच ने श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया था। मौके पर मंच के सक्रिय सदस्य मनोज कुमार एवं राजेश मोदी भी मौजूद थे।