नेपाल में सेना ने संभाली कमान: अनिश्चितकालीन कर्फ्यू; घरों में दुबके लोग, भारतीय सीमा सील, एसएसबी हाई अलर्ट पर

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
नेपाल में जेन जी के प्रदर्शन के बाद हुए रखता पलट के बाद नेपाली सेना पूरी कमान ले ली है।नेपाली सेना के कमान लेने के बाद भारत नेपाल सीमा जोगबनी से लेकर विराटनगर तक नेपाली सेना लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।अनिश्चितकाल के लिए तराई के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।बॉर्डर से लगे इलाके से लेकर विराटनगर, दुहबी,इटहरी,धरान,राजविराज,कप्तानगंज,दीवानगंज, रंगेली आदि स्थानों पर नेपाल सेना की गाड़ियां दौड़ रही है और माइकिंग कर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगे होने की हिदायत देते हुए घरों में कैद रहने को कहा जा रहा है।

इससे पहले नेपाली सेना ने बुधवार सुबह सड़क पर वाहनों की साथ निकलते हुए बाजार में खुले दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करवाया।दुकानदारों और कारोबारियों को दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखने की हिदायत नेपाली सेना के द्वारा दी गई। ईधर नेपाल के हालात को लेकर भारतीय सीमा को सील कर दिया गया।बॉर्डर पर बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।साथ ही एसएसबी जवानों के द्वारा बॉर्डर पर सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है।डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार और एसएसबी 52 वीं बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप अलग अलग अररिया से सटे बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे थाना और आउट पोस्ट के पुलिस हाई अलर्ट पर रहते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रहे हैं।नेपाल की ओर से लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है।केवल एम्बुलेंस और नेपाल में फंसे भारतीयों के किसी तरह बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उनका पहचान पत्र देखकर उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है।
नेपाल सेना के हाथ कमान मिलने के बाद बॉर्डर स्थित ध्वस्त पुलिस चौकी और चेकपोस्ट आदि को दुरुस्त किया जा रहा है।भारत नेपाल बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों के जांच और इंट्री को लेकर आउट पोस्ट आदि को सेना के जवान मजदूरों के साथ व्यवस्थित करने में जुटे हैं।वहीं भारतीय क्षेत्र में एसएसबी के जवान सभी हालातों पर नजर रखते हुए मुख्यालय को हर पल की जानकारी मुहैया करा रहे हैं।
एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने बताया कि एसएसबी पूरी तरह से मुस्तैद है।जवान लगातार बॉर्डर पर हालात पर नजर बनाए हुए है।कहीं से भी नेपाली नागरिक को प्रवेश तत्काल नहीं होने दिया जा रहा है।अत्यावश्यक सेवाओं के तहत जांच पड़ताल और पहचान पत्र और उनकी इंट्री को कलमबद्ध करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।उन्होंने किसी भी प्रकार की उपद्रव से निबटने को लेकर एसएसबी जवानों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखने की बात कही।

वहीं अररिया डीएम अनिल कुमार ने नेपाल के हालात को लेकर किसी भी भारतीय को पजल नहीं होने की बात कही।उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना नहीं है।बॉर्डर पूरी तरह सुरक्षित है।खुद उन्होंने एसपी के साथ खुले बॉर्डर के साथ जोगबनी मुख्य बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने की बात कही।नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकाले जाने के सवाल पर नेपाल में भारतीय दूतावास के द्वारा हरसंभव प्रयास करने की बात कही।भारत सरकार के एडवाइजरी के अनुसार,स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक भारतीयों के नेपाल में प्रवेश नहीं करने की अपील की है।
एसपी अंजनी कुमार ने भी अररिया से सटे बॉर्डर के पूरी तरह सुरक्षित होने की बात करते हुए सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के पूरी तरह से चौकन्ने होने की बात कही।