किशनगंज: हटातपाड़ा रेडियंट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, मंत्रियों-विधायकों ने विपक्ष पर साधा निशाना, 2025 में नीतीश को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प

न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज

किशनगंज सदर प्रखंड के हटातपाड़ा रेडियंट में रविवार को एनडीए का जोरदार कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुशवाहा, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, कोशी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद एनके यादव, फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केशरी, खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में जेडीयू, भाजपा, लोजपा, हम पार्टी समेत गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता एकजुट दिखे।

जेडीयू नेता मिसबाहुद्दीन बुखारी ने अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया। मंच संचालन एनडीए संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी ने किया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर सत्ता में लाने का संकल्प लिया।

आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विपक्ष के लोग झूठ बोलना जानते हैं। तेजस्वी यादव खानदानी चोर हैं। उनके पिता जेल में 16 साल बिताकर दिल का मरीज बने, फिर भी तुम किडनी बदलवा ली। अब लालटेन लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हो। तुम्हारा बाप मवेशियों का चारा खा गया था।”

मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज भेजते हैं, लेकिन ममता दीदी डरती हैं कि लोग मोदी का वोटर न हो जाएं। इसलिए वो अनाज बांट देती हैं। अब इसकी सीबीआई जांच चल रही है। तेजस्वी सब अनाज खा जाएगा, इसलिए ऐसी गलती मत करना।” इसके अलावा, पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले पर मंत्री ने कहा, “ये लोग चरित्र से खराब हैं। अच्छा आदमी किसी की मां-बहन को गाली दे सकता है? भाजपा-जेडीयू कभी ऐसा नहीं करते।”

महिलाओं को 10 हजार, युवाओं को 2 लाख ऋण: नीतीश सरकार की योजनाओं का गुणगान

मंत्री विजय मंडल ने कहा कि इस बार कोई भूल न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजना का जिक्र किया। “महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। रोजगार के लिए 2 लाख रुपये का ऋण मिलेगा।”

झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है। नीतीश जी के शासन में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा। 2025 में फिर नीतीश को सत्ता में लाएंगे, ताकि बिहार और तेज रफ्तार पकड़े।” वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने कहा, “नीतीश जी का लक्ष्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी।”

फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केशरी ने कहा, “नीतीश जी के आने से पहले बिहार की दशा सब जानते हैं। उनके कार्यकाल में राज्य बदल गया।” एमएलसी एनके यादव ने कहा, “ये सम्मेलन सिर्फ भीड़ नहीं, बिहार की दशा-दिशा बदलने वाला है। स्कूलों की व्यवस्था बेहतर हुई, देश व बिहार विकास की ओर अग्रसर है।” नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा, “20 वर्षों में नीतीश जी के कार्य ऐतिहासिक हैं।” जेडीयू नेता मिसबाहुद्दीन बुखारी ने कहा, “2005 से नीतीश जी ने बिहार का विकास किया।”

कार्यक्रम के दौरान झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल को सम्मानित करने पर उन्होंने भीड़ में फ्लाइंग किस किया, जो स्थानीय महिलाओं में चर्चा का विषय बन गया।

सम्मेलन में खाद्य आयोग अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शकील हाशमी, जेडीयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हम जिलाध्यक्ष डॉ. शाहजहां, रालोजपा जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, मकसूद अंसारी, अब्दुर रहमान आदि मौजूद थे। सम्मेलन ने एनडीए की एकजुटता का मजबूत संदेश दिया।