न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आगामी 28 अगस्त को भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होगा।जिसमें बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी,लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक वेदप्रकाश पांडेय,मंत्री महेश्वर हजारी,पूर्व सांसद कविता सिंह शिरकत करेगी।एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दलों के नेताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शिरकत करने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,जनता दल यूनाइटेड के नौशाद आलम,हम के जिलाध्यक्ष विष्णु देव ऋषिदेव,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभाष मेहता,विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने नगर के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
बैठक उपरांत आयोजित उर्स वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा समेत एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सात से आठ हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की अपेक्षा जताई जा रही है।एनडीए के घटक दलों के प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,मंत्री हरि सहनी,महेश्वर हजारी,पूर्व सांसद कविता सिंह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी।
वहीं मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा 28 अगस्त को मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में होगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर एनडीए के बड़े नेताओं की चौदह अलग अलग टीम गठित की गई है।जो प्रत्येक जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी भागीदारी देने के साथ राज्य और केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी देकर कार्यकर्ताओं से आम मतदाताओं को बतलाने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी।वहीं मौके पर मौजूद भाजपा नेता मनोज झा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 225 सीट और फिर से नीतीश कुमार के मंत्र के साथ एनडीए कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है और उसमें जोश भरने का काम यह कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा।मौके पर एनडीए के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।