न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
जिले के रानीगंज दुर्गा मंदिर परिसर में एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल और संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार,स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सचेतक बिहार विधानसभा सह बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, सांसद वाल्मीकिनगर सुनील कुमार, लोजपा रामविलास प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक, हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव,भाजपा जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, जदयू जिला संगठन प्रभारी इरशाद अली आजाद ने किया।

सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने एनडीए कार्यकर्ताओं को एनडीए के शासनकाल में हुए विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसे क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं से अवगत कराने की अपील कार्यकर्ताओं से की।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी जाति समुदाय के लिए विकास के लिए प्रयत्नशील रहने वाला नेता करार दिया।
सम्मेलन मे लोजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, हम जिलाध्यक्ष विष्णु ऋषिदेव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विभाष चंद्र मेहता, विधानसभा प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, पदम पराग राय वेणु, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, राजेन्द्र यादव, आकाश राज,भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह, जदयू प्रदेश सचिव पवन मिश्रा, जदयू जिला प्रवक्ता सुनील चंन्द्रवंशी, जदयू प्रदेश महासचिव जनाब एन.एम. खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह समेत अन्य एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदरी रही।