न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
एनडीए परिवार आगामी 26 सितम्बर, शुक्रवार को शाम 4.30 बजे गोनूधाम, साई विहार फेज़-7 में फलाहार पार्टी सह भजन संध्या का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर एन.डी.ए. के सभी घटक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करना, संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद स्थापित करना तथा सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में प्रख्यात भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही फलाहार पार्टी के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों के बीच भाईचारा, आत्मीयता और पारिवारिक वातावरण का संचार होगा।
भागलपुर जिला एन.डी.ए. परिवार ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शहर के सम्मानित नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनायें।