छातापुर में एनडीए का विस सम्मेलन: नेताओं ने फिर मांगा नीरज बबलू के लिए समर्थन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ छातापुर

प्रखंड मुख्यालय स्थित डहरिया स्थित धर्मकांटा समीप मैदान में बुधवार को एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बीजेपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री हरि सहनी, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव ई बीएन सिंह, प्रदेश सचिव चंदन सिंह सहित प्रदेश स्तरीय एनडीए के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। सम्मेलन में जिला सहित छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड तथा बीरपुर नगर परिषद के एनडीए घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा आर, हम एवं रालोमो के नेता एवं कार्यकर्ताओ नें एकजूटता का परिचय दिया। चिलचिलाती धूप के बावजूद कार्यक्रम में उमड़े हजारों की संख्या में जनसैलाब के बीच अतिथियों ने चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान मंचासीन अतिथिगणों का माला, पाग व शाॅल से स्वागत किया गया। बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने शेर जैसे व्यक्ति को विधायक चुना जो कि बिहार सरकार में मंत्री बनाये गए। छातापुर की गरिमा को बरकरार रखने तथा विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए फिर से नीरज बबलु को अपार समर्थन देने की जरूरत है। कहा कि हम सभी विकास के लिए वोट देते हैं। विकास क्षेत्र में दिखता भी है। 2005 से पहले पक्की सडक, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा की बदहाल व्यवस्था से सभी अवगत हैं, विकास के पैमाने के आगे विरोधियों के झुठ का पैमाना नहीं टिकेगा। पहले बिहार और आज के बिहार में जरूर तुलना करें।उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते कहा कि मुकेश सहनी कहते थे उनके पीठ में चाकु मारा लेकिन उसी के पीछे घुमते नजर आ रहे हैं। कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता व देश के पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले को गाली नहीं देना है, बल्कि वोट की चोट से उसे जबाब देना है।


मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने कहा कि राघोपुर मिलाकर 20 वर्ष से आप सबों के बीच समर्पित रूप से बिना किसी भेदभाव किये सेवा कर रहे हैं, उनके द्वारा बदहाल छातापुर में सभी क्षेत्रों में विकास की बयार बहाई गई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं शुद्ध पेयजल के लिए अधिकतम काम किया है। कहा कि जिन विरोधियों को क्षेत्र में विकास नहीं दिख रहा वह अपने आंख का इलाज जरूर करवा लें, अफवाह और झुठ फैलाने से सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। कहा कि जल्द ही बीरपुर से हवाई जहाज भी उड़ने वाला है, पंचायतीराज में महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को बल मिला। मंत्री ने कहा बिजली फ्री, पेंशन में बढोतरी, प्रत्येक महिला को स्वरोजगार के 10 हजार राशि उसके खाते में भेजी जा रही है। बेहतर स्वरोजगार वाली महिला को दो लाख की राशि प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। उन्होने सवालिया लहजे में भीड़ से पूछा कि एसआईआर में किसी मतदाता का नाम कटा है तो जरूर बताये, लेकिन विपक्ष के लोग चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, अफवाह फैलाने वाले लोग ही पहले के जमाने में बूथ लूटकर व मतपेटी में हेराफेरी कर सरकार बनाया करते थे।
पत्रकार के सवाल पर लालूजी कहते हैं जब अंगुठा छाप राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिये तो फिर नौवीं पास पुत्र तेजस्वी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं, उन्होने महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले पर तीखी प्रतिक्रिया भी दिया।मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थिति से स्पष्ट है कि आगामी विस चुनाव में भी एनडीए को भारी समर्थन मिलने वाला है।
2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही कहा था कि यह सरकार गरीब, दलित, ओबीसी, यूवा, महिला, किसान व मजदूर की सरकार है, उसी नीयत व नीति के अनुरूप दिनरात देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। कहा कि 2005 में नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली और बिमारू राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया। विकसित भारत और बिहार को समृद्ध बनाने के लिए एक बार फिर से नीरज बबलु को जिताने की जरूरत है ।
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार दिन रात काम कर रही है। कहा कि मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल के विश्वकर्मा के तथा नीरज बबलु को विघ्नहर्ता यानि श्रीगणेश की उपाधि प्राप्त कर जनता की सेवा में जूटे हुए हैं। कहा कि चुनावी मौसम में कई बहरूपिया क्षेत्र में घुमकर झूठ फैला रहा है, वैसे लोगों से सावधान रहकर फिर से नीरज बबलु को विजयी बनाने की जरूरत है।मौके पर धर्मपाल मेहता, गौतम शेखर, चक्रधर ऋषिदेव, पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत, रमेश कुमार मुखिया, पूर्व विधायक अमला सरदार, फेक नारायण मंडल, रामकुमार राय, बैद्यनाथ भगत, डॉ विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबु, , मंटूजी, विजय पासवान, गगन ठाकुर, अर्चना भारती, संजीव भगत ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। वक्ताओ ने कहा कि यदि वोट चोरी होता तो अयोध्या में भाजपा कभी नहीं हारती, झारखंड में भी एनडीए की सरकार होती, पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने पर लोगों में भारी आक्रोश है, सुपौल जिला के सभी सभी पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए अपनी एकजुटता के साथ सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट से जीत हासिल करेगी। मौके पर मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, अनुरंजन झा, विनीता देवी, शालिग्राम पांडेय, ललिता देवी, ई मोती लाल, प्रदीप सिंह मुन्ना, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, जीवन कुमार सिंह, रामचंद्र मंडल, प्रवीण कुमार झा, रामबाबू कुशवाहा, श्याम पोद्दार, आलोक राज, शिवकुमार भगत, सूरजचंद्र प्रकाश, राजा भगत, केशव कुमार गुड्डू, सरिता साह, चंद्रदेव पासवान, विमल आनंद, प्रशांत उर्फ काली झा, शंकर सहनी, पवन मेहता, गुड्डू जैन, महानंद झा, आशीष देव, बवन मेहता, अजय आनंद, अशोक पासवान, बालेश्वर पासवान, विनय कुमार झा, अनिल खेरवार सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।