जगदीशपुर दुर्गा मंदिर में नवरात्र उत्सव का आगाज, सप्तमी पर नव पत्रिका पूजा, अष्टमी पर डलिया चढ़ाने वालों की उमड़ेगी भीड़

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर

शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार की सुबह जगदीशपुर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान धूमधाम से शुरू हुए। सुबह नव पत्रिका पूजा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, और श्रद्धालुओं के लिए पट खोलकर पूजा-पाठ का क्रम शुरू किया गया।
पंडित दिलीप झा ने बताया कि नव पत्रिका पूजा में नौ पत्तियों का महत्व है। इस पूजा से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है, घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और फसल अच्छी होती है।
अष्टमी पर डलिया माता को सुबह 4 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक चढ़ाई जाएगी। आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना करेंगे।

नवमी और दशमी को विशेष मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस बार पहली बार मंदिर परिसर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय महिलाएं और युवतियां डांडिया नृत्य में शामिल हुईं।
व्यवस्था को लेकर प्रशासन और समिति भी सतर्क रहे। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और किसी भी अराजकता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।