नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी

 नारायणपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में अगामी सत्र के वर्ग छह में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जानकारी देते हुए प्राचार्य संजय कुमार चौधरी व नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में नवोदय चयन परीक्षा से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक है। इस अभियान के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को गति देने के लिए विद्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र भी वितरित किया जा रहा है। जिसे नवोदय विद्यालय की वेबसाइट WWW. NAVODAYA. GOV. IN से भी डाऊनलोड किया जा सकता है।

नवोदय विद्यालय नगरपारा में हेल्प डेस्क पॉइंट से निःशुल्क नवोदय चयन परीक्षा  पंजीकरण से संबंधित मदद लिया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने जिले के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक  ,जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से अनुरोध कर रहे हैं कि पांचवी कक्षा में अध्ययनरत भागलपुर जिले के छात्र – छात्राओं का नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अवश्य कराएं. फॉर्म निःशुल्क है। परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की उम्र सीमा 1 अप्रैल 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच का होना अनिवार्य है।