नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को एसपी की सीख: अनुशासन, फिटनेस और जनसेवा का संदेश

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नवगछिया में एसपी प्रेरणा कुमार ने नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को किया ब्रीफ, परेड का निरीक्षण

नवगछिया । पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नवगछिया में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिस प्रशिक्षुओं को नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार द्वारा ब्रीफिंग दी गई। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षुओं की परेड का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी प्रेरणा कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से फिट रहने, अनुशासन बनाए रखने और प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण को गंभीरता से लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की जिम्मेदारी केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना भी है।

एसपी ने प्रशिक्षुओं के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील पुलिसकर्मी बनने हेतु प्रेरित किया। मौके पर प्रशिक्षण केंद्र के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।