प्रखंड प्रमुख की मांग पर ब्रहोत्तर बांध सुरक्षित करने की कवायद शुरू

नवगछिया

गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के प्रखंड मुख्यालय के पीछे कुछ ही दूरी पर ब्रहोत्तर बांध पिछले वर्ष बाढ़ की विभीषिका में क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बार भी बांध क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड के सैदपुर, गोपालपुर, डुमरिया चपरघट, कमलाकुंड अन्य कई पंचायत व रंगरा प्रखंड के कई गांव को पानी की जद में लेने की आशंका को लेकर गोपालपुर प्रखंड प्रमुख महोदया रागिनी देवी ने जिला आपदा प्रबंधनविभाग को पत्र द्वारा अवगत कराये थे। पत्र के आलोक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भागलपुर द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया को कृषि भूमि और जान माल बाढ़ की खतरा से बचाव को लेकर पत्र द्वारा बांध को सुरक्षित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी ने कहा कि ब्रहोत्तर बांध पर गंगा और कोशी दोनों नदी का दबाव रहता है। अगर इसे सुरक्षित नहीं किया गया तो फिर एक बार प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांव जानमग्न हो जाएंगे।