नवगछिया में लोजपा (रामविलास) की बैठक संपन्न, 19 जुलाई को मुंगेर में नव संकल्प महासभा होगी

नवगछिया । आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो ग्राउंड में आयोजित नव संकल्प महासभा को लेकर लोजपा (रामविलास) की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में नवगछिया बाजार स्थित आनंद विवाह भवन में लोजपा (रा.) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने नवगछिया पुलिस जिला के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 19 जुलाई को मुंगेर में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि यह महासभा पार्टी के नव संकल्प और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। राजू तिवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में जुटकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। इस अवसर पर लोजपा (रा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुरेश भगत, गोपालपुर प्रभारी प्रमोद कुमार झा, वीरपुर प्रभारी गणेश महाराण, प्रमंडलीय प्रभारी सह मीडिया प्रवक्ता अंशु प्रियंका मिश्रा, जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संगठन की मजबूती और आगामी महासभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।