जाह्ववी चौक की खराब हाई मास्क लाइट बनी समस्या, जदयू नेता ने पूर्व सांसद से की मुलाकात

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

जह्वावी चौक के पास पिछले करीब दो वर्षों से खराब हाई मास्क लाइट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण है। इस समस्या को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता गुलशन मंडल ने पूर्व सांसद सह युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

गुलशन मंडल ने बताया कि सावन में महादेवपुर घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है। इस दौरान जह्वावी चौक के पास अंधेरे की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और महिलाओं एवं बच्चों को खासकर कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि हाई मास्क लाइट ठीक हो जाने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और रात में भी घाट क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहेगी।

पूर्व सांसद बुलो मंडल ने मौके से जिला अधिकारी को फोन कर जल्द हाई मास्क लाइट ठीक करवाने को कहा। वहीं, इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।