रंगरा (नवगछिया) , टाटा मोटर्स के नकली उत्पादों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ रंगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टाटा मोटर्स द्वारा अधिकृत “प्रोटेक्ट आई.पी.” कंपनी के मो शाहिद जांच अधिकारी की शिकायत पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डी.ई.एफ. उत्पाद जब्त किए हैं। प्रोटेक्ट आई.पी. कंपनी के जांच अधिकारी ने रंगरा थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स और अन्य ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बनाए जाने और खुलेआम बेचे जाने की जानकारी दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान टाटा मोटर्स के नाम पर बनाए जा रहे नकली डी.ई.एफ. उत्पाद बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नकली ऑटो पार्ट्स और केमिकल उत्पादों की बिक्री से न सिर्फ कंपनियों की साख को नुकसान होता है, बल्कि इससे उपभोक्ताओं की जान-माल की भी गंभीर हानि हो सकती है। पुलिस जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेने की बात कही।