नवगछिया के श्रेयांश का शूटिंग में धमाल, 25 मीटर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

35वा बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 1 अगस्त से 6 अगस्त तक पटना के साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में आयोजित किया गया। नवगछिया बाजार निवासी नवगछिया नगर परिषद उपसभापति रश्मि रथी एवं पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव के पुत्र श्रेयांश ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि साथ ही 25 मीटर के इवेंट स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक और सेंटर फायर में एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त कर नवगछिया ,भागलपुर जिला सहित बिहार प्रदेश का नाम रोशन किया।

श्रेयांश ने बताया कि आगे उनकी तैयारी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगी। लगातार मेहनत कर रहे हैं और अभी दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग अकादमी में बेहतर ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। पदक जीतने पर किशनदेव प्रसाद यादव, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर,नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव ,जिला ताइक्वांडो महासचिव घनश्याम प्रसाद, गौतम यादव,डॉ गोपाल भारती , शिक्षाविद राम कुमार साहू, सुमित साहू,कंचन सिंह, सुबोध कुमार आदि ने बधाई दी।