न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सिमराही यदुनाथ मध्य विद्यालय के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को अपने हाथों से एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाकर प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें बारी बारी से सभी स्कूली बच्चों को अन्य स्वास्थ्य और शिक्षकगणों द्वारा टेबलेट खिलाया गया।
जिसके बाद अन्य विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया जा रहा है। और जो बच्चे छूट जाएंगे उसको 19 सितंबर को मआप के खिलाया जायेगा। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों को बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले स्वच्छता को अपनाना होगा। कहा कि जब आप स्वच्छ रहेंगे, तभी स्वस्थ रह पाएंगे। इसलिए स्वच्छता का हमारे जीवन मे प्रथम स्थान होना चाहिए। अगर हम अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे तो निश्चित रूप से हमलोग बीमारियों से दूर रहेंगे। इसलिए स्वच्छता के महत्व को समझकर आज से ही इस पर अमल करना शुरू कर दें। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने कहा कि दवा खिलाने के बाद अगर किसी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसके लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) का गठन किया गया है। परेशानी होने पर तुरंत इसकी सूचना क्यूआरटी को दें। उन्होंने कहा कि सामान्यतया इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन किसी बच्चे के पेट में अधिक मात्रा में कीड़ा रहने पर हल्की मात्रा में उलटी होने की संभावना रहती है। ऐसी परिस्थिति में तुंरत नजदीकी अस्पताल अथवा क्यूआरटी से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मौके पर विद्यालय प्रधान समेत सभी शिक्षक शिक्षिका व स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।