न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक ओम प्लाजा (भामाशाह चौक के समीप) में अध्यक्ष रमण कर्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन रत्ना गुप्ता ने किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस वर्ष मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और पर्यावरण संवर्धन के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही दो निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया।
सलाहकार मो. जियाउर रहमान और कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि संस्था का 31 मार्च 2025 तक का ऑडिट कार्य प्रदीप झुनझुनवाला से करा लिया गया है एवं आयकर विभाग का रिटर्न भी दाखिल हो चुका है। संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया।

बैठक में विचार-विमर्श के दौरान कृष्णा साह, डॉ. रूबी हेमरम, डॉ. अर्चना, नीरा दयाल, फरहाद जवी जुगनू, रेखा कुमारी, वीणा प्रसाद, ज्योति वर्मा, पूजा बच्यानी, अंजनी देवी, हरदीप कौर, सुमन आनंद, सुनैना देवी, बी.के. सिन्हा, नवीन भूषण, राकेश रंजन केसरी, रमेंद्र ज्योति शंकर, विनोद ढांढनिया, जिमी क्वाड्रेस, जितेंद्र घोष, चंद्रशेखर राय, अभिषेक कुमार, निशांत झा, सरदार हरविंदर सिंह, नीरज जायसवाल, तरुण सिन्हा, जसविंदर सिंह, कौशल ठाकुर, दीपक सिंह, आशीष आनंद, विजय घोष, नरेश शाह, एजाज अली, महताब आलम, इम्तियाज अहमद, श्यामदेव प्रसाद, तबरेज अख्तर, विनोद पंडित, प्रभास गुप्ता, अमरेश सिंह, मदन कुमार, रमन शाह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सतनारायण प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
