मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर जिले के मूसहरी प्रखंड स्थित लीची अनुसंधान केंद्र के सामने एक निजी नर्सिंग होम में रूबी देवी नाम की एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। विजय साहनी अपने मां और भाई के साथ पत्नी रूबी देवी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने बताया था की नॉर्मल डिलीवरी होगा। बाद में चिकित्सक ने कहा की डिलीवरी करने के लिए पेट खोलना पड़ेगा जिसके लिए ₹19000 तय हुआ। जबकि डिलीवरी नार्मल कराकर बच्चा को निकाला गया और बच्चा मरा हुआ निकला।
रूबी देवी ने बताया की दो लोग मेरे पेट को जबरदस्ती जांत कर बच्चा को निकाल रहे थे मुझे काफी दर्द हो रहा था चिल्लाने पर कहा मारेंगे। विजय साहनी उसके मां,भाई ने बताया कि डॉक्टर और बिना बेहोशी चिकित्सक के बच्चे की जान ले ली।वही चिकित्सक डॉक्टर मदन कुमार ने बताया कि बच्चा पेट में ही मर गया था। नॉर्मल डिलीवरी हुआ है।किसी चिकित्सक की लापरवाही नहीं है। मामले को लेकर परिजन निजी नर्सिंग होम पर शुक्रवार रात 10 बजे हंगामा कर रहे है ।मुशहरी पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।